नई दिल्ली, 14 नवम्बर (उदयपुर किरण). भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर गूगल भी आज अपने अंदाज में बाल दिवस मना रहा है. गूगल ने बुधवार को एक डूडल बनाया है. इस डूडल में एक छोटी बच्ची टेलीस्कोप से अंतरिक्ष में देख रही है, जहां उसे ग्रह, तारे और सैटेलाइट नजर आ रहे हैं. इस साल इस दिन के डूडल के लिए सर्च इंजन का थीम ‘आपको क्या प्रेरित करता है’ था.
अंतरिक्ष शोध में रुचि रखने वाले मुंबई के छात्र पिंगला राहुल ने अपनी रुचि को दर्शाने के लिए अपनी कल्पनाओं का इस्तेमाल किया. Fसमें राहुल ने आकाश-गंगाए, ग्रह और अंतरिक्ष यान बनाकर गूगल के लोगों को दिखाया. चाचा नेहरू का जन्म आज के ही दिन 1889 में हुआ था. उनको बच्चों के प्रति खासा लगाव था. इस कारण उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.