पटियाला, 15 नवम्बर (उदयपुर किरण). बुधवार को शहर नाभा की अनाज मंडी स्थित एसबीआई शाखा से सुरक्षा गार्ड को गोली मार कर लूटे पचास लाख समेत पुलिस ने चार घंटे के भीतर ही दो लुटेरे संगरूर से गिरफ्तार कर लिए गये, जिनकी शिनाख्त अमनदीप सिंह व जगदेव सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके कब्जे से कई हथियार बरामद किए हैं, जिनके सहारे लुटेरों ने बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है.
उधर, पटियाला वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने थाना कोतवाली नाभा प्रभारी सुखराज सिंह लाइन हाजिर कर दिया है. थाना प्रभारी सुखराज सिंह पर आरोप है कि उन्हें इलाके में सुरक्षा प्रबंधों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, बैंक से कोई तालमेल नहीं रखना और बैंक के बाहर सीसीटीवी फुटेज का नहीं होना थाना प्रभारी के खिलाफ पाया गया है. बुधवार को एसबीआई शाखा में हुई लूटकांड में बैंक सुरक्षा गार्ड प्रेम चंद की मौत हो गई है, जिसके सिर पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी.