बांसवाड़ा. जिले के घाटोल निवासी निलेश पंचाल पुत्र सूरजमल पंचाल की इंस्ट्राग्राम आईडी हेक कर धमकी देने का मामला सामने आया है. हेकर पंचाल का जीमेल एकाउंट हेक कर आईडी के डाटा को चुराकर हेकर ब्लैकमेल कर रहा है. निलेश पंचाल ने सोमवार को एएसपी को रिपोर्ट सौंप कार्रवाई की मांग की. रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम को इंस्ट्राग्राम आईडी हेक की गई. उसके बाद जीमेल आईडी हेक कर उसमें से डाटा चुरा लिया.
पंचाल के मोबाइल पर इसका मैसेज आया, जिस पर पंचाल ने तुरंत इंस्ट्राग्राम का अकाउंट व जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदल दिया. लेकिन तब तक उस शातिर हेकर पंचाल के नाम से ही फर्जी दोनों अकाउंट नए बनाकर पंचाल को उसके पुराने अकाउंट पर वाच द वीडियो का मैसेज भेजा. जब उसने वीडियो देखा तो पाया कि वह कम्प्यूटर से एडिटिंग किया हुआ था, जिसमें पंचाल के फोटो का इस्तेमाल किया गया था. वीडियो भेजने के कुछ समय बाद हेकर ने दुबारा मैसेज भेज एक हजार डाॅलर की मांग की. दो दिनो में राशि को वेस्टर्न यूनियन के माध्यम से भेजने को कहा. नहीं देने पर डाटा का गलत ढंग से उपयोग करने की धमकी दी. कुछ दिनों पहले भी राजा सोनी नाम के युवक का भी इंस्ट्राग्राम अकाउंट हेक करने का मामला सामने आया था.