लंदन . दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल इंग्लिश काउंटी टीम (सरे) से अलग हो गये हैं. मोर्केल ने तीन साल बिताने के बाद काउंटी से अलग होने का फैसला किया है. वह अब इस सत्र के लिए क्लब से नहीं खेलेंगे. मोर्केल ने सरे के लिए सभी प्रारूपों में 136 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2018 में काउंटी चैम्पियनशिप में सरे को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. मोर्केल ने कहा, “2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद जब मैं सरे से जुड़ा तो मैं क्लब के पेशेवर रवैये और उसके शानदार इतिहास को देखकर हैरान रह गया था. मेरे पहले साल में काउंटी चैम्पियनशिप जीतना और सभी समर्थकों, सदस्यों से ऊर्जा लेना, ऐसी चीज है जिसे मैं अपने पूरे जीवन में याद रखूंगा.”उन्होंने लिखा, ” अब समय आ गया है कि मैं इस क्लब से विदा लूं और एक नया अध्याय लिखूं. कोविड-19 (Covid-19) और क्वारंटीन नियमों ने सफर करने को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया है. इसलिए घर और परिवार से दूर बाहर लंबा समय बिताना संभव नहीं है.”
इंग्लिश काउंटी टीम टीम सरे अलग हुआ यह तेज गेंदबाज
Please share this news