सिडनी . ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर सवाल उठाये हैं. पोंटिंग आईपीएल (Indian Premier League) टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच भी हैं और ऋषभ भी इसी टीम से खेलते हैं ऐसे में पोंटिंग का उनकी विकेटकीपिंग को लेकर दिया गया बयान और भी अहम हो जाता है.
पोंटिग ने कहा है कि ऋषभ ऐसे विकेटकीपर हैं जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं. ऐसे में उन्हें अपनी यह कमी ठीक करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ ने ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की के दो-दो कैच छोड़ दिये. पुकोवस्की ने इसके बाद अर्धशतक लगा दिया.
पॉन्टिंग ने कहा कि ऋषभ ने जबसे डेब्यू किया है वो सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले विकेटकीपर हैं, इसलिए उन्हें बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत है. पॉन्टिंग ने कहा, ‘पहले दिन दो कैच गिरे जो पकड़े जाने चाहिए थे. ऋषभ किस्मत वाले हैं कि पुकोवस्की ने बड़ा शतक नहीं लगाया, सिडनी की पिच बहुत अच्छी दिख रही है.’ पॉन्टिंग ही नहीं आंकड़े भी ऋषभ की खराब विकेटकीपिंग को जाहिर कर रहे हैं.
साल 2018 की शुरुआत से ही ऋषभ ने हर टेस्ट में 0.86 फीसदी कैच छोड़े हैं जो कि बहुत ज्यादा है. जिस भी विकेटकीपर ने इस दौरान 10 टेस्ट मैच खेले हैं, उनमें ऋषभ सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले विकेकीपर हैं. ऋषभ को स्पिनर्स (Nurse) के खिलाफ कीपिंग करने में विशेष परेशानी आती है. तेज गेंदबाजों के खिलाफ ऋषभ ने 93 फीसदी कैच पकड़े हैं पर स्पिनरों के खिलाफ यह आंकड़ा केवल 56 फीसदी कैच पकड़ने का ही है.