ब्रिसबेन . टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ब्रिसबेन में अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा क्षण बताया है. ऋषभ ने चौथे टेस्ट के आखिरी दिन नाबाद 89 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. ऋषभ ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गाबा की कठिन पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को करारा जवाब दिया. ऋषभ एक छोर पर जमे रहे और 138 गेंदों में 89 रन बनाए. ऋषभ ने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया और उन्हें मैन ऑफ द मैच का इनाम भी मिला. ऋषभ ने मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद इस जीत को अपने जीवन का सबसे बड़ा क्षण बताया. साथ ही कहा, ‘ये मेरे जीवन के सबसे अहम क्षणों में से एक है. मेरी टीम ने मेरा बहुत साथ दिया. जब मुझे पहले टेस्ट मैच में जगह नहीं मिली तो मैंने काफी मेहनत की.’
ऋषभ ने कहा कि टीम इंडिया उनपर बहुत ज्यादा भरोसा करती है और उन्हें एक मैच विजेता कहा जाता है. ‘टीम मैनेजमेंट मुझे मैच विजेता समझता है और मैं बस जीत के लिए सोचता हूं. मैं खुशकिस्मत हूं कि आज मैं ये कर पाया.’ ब्रिसबेन की पिच को लेकर उन्होंने कहा कि पिच पर गेंद थोड़ा घूम रही थी. मैंने पिच पर संभलकर बल्लेबाजी की और मैं बेहद खुश हूं.