-साल 2019 में एमजी हेक्टर के साथ की थी एंट्री
नई दिल्ली (New Delhi) . कार निर्माता जानीमानी कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने साल 2019 में भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर के साथ एंट्री की थी. इसके बाद कंपनी ने एमजी ग्लास्टर, एमजी हेक्टर प्लस और एमजी झेडएस ईवी भी लॉन्च की. बाजार में कदम रखते ही कंपनी की कारों को भारत में काफी लोकप्रियता हासिल हो गई. कंपनी के मुताबिक एमपी की लेटेस्ट एसयूवी को भी भारत में 3500 बुकिंग्स मिल चुकी हैं. साल 2020 में 80,000 से ज्यादा ऑर्डर्स शामिल मिले हैं. इसमें एमजी ग्लॉस्टर, एमजी हेक्टर प्लस और एमजी झेडएस ईवी सभी कारों के ऑर्डर्स शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा ऑर्डर एमजी हेक्टर के लिए आए हैं.
कंपनी की लेटेस्ट एसयूवी एमजी ग्लॉस्ट की टक्कर टोयोटा फारच्यूनर और फोर्ड इंडेव्योर जैसी कारों से होगी. ज्यादा डिमांड के चलते कंपनी अपनी प्रॉडक्शन कपैसिटी बढ़ा रही है. कंपनी ने हाल ही में एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर भी लॉन्च की है.इस कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (Petrol) इंजन है, जो 143एचपी का पावर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170एचपी का पावर और 350एनएम टॉर्क जनरेट करता है. बात करें इस कार की कीमत की तो 5 सीटर वेरियंट की कीमत 12.89 लाख रुपये है. वहीं 6 सीटर वेरियंट हेक्टर प्लस की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये है. 7 सीटर हेक्टर प्लस की कीमत 13.34 लाख रुपये से 18.33 लाख रुपये तक है.