नई दिल्ली . बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को विभिन्न कारोबारी खंडों में घरेलू और विदेशी बाजार से कई ऑर्डर प्राप्त हुए हैं. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि इन अनुबंधों का मूल्य कितना है. कंपनी को मिले ऑर्डर उल्लेखनीय श्रेणी है. अनुबंधों के वर्गीकरण के अनुसार इस तरह इन ऑर्डर का मूल्य करीब 1,000 करोड़ रुपए से 2,500 करोड़ रुपए हो सकता है. कंपनी ने कहा कि उसके धातु शोधन और सामग्री रखरखाव (एमएमएच) कारोबार को घरेलू बाजार में धातु शोधन संयंत्र के निर्माण का ऑर्डर मिला है. इसी तरह एलएंडटी के बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार में मलेशिया में 500 केवी की ट्रांसमिशन लाइन की इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और उसे चालू करने का अनुबंध मिला है.
Please share this news