नई दिल्ली (New Delhi) . उत्तर भारत में कोहरे का कहर शुरू होने से सुपर फास्ट और प्रीमियम ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई है. देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें आज भी 05.15 घंटे तक के विलंब से चल रही हैं. रेलवे (Railway)अधिकारियों ने बताया कि यह स्थिति सुबह छह बजे तक की है, कोहरा और घना हुआ तो देरी बढ़ सकती है.
उत्तर रेलवे (Railway)से मिली जानकारी के अनुसार फैजाबाद से पुरानी दिल्ली आने वाली 04205 स्पेशल ट्रेन 05.15 घंटे की देरी से चल रही है. प्रयागराज (Prayagraj)से ही नई दिल्ली (New Delhi) आने वाली 02275 स्पेशल एक्सप्रेस भी दो घंटे की देरी से चल रही है. कानपुर (Kanpur) से नई दिल्ली (New Delhi) आने वाली 02451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सवा घंटे की देरी से चल रही है. आजमगढ़ से दिल्ली जंक्शन आने वाली 02225 कैफियत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक घंटे की देरी से चल रही है.
दरभंगा से दिल्ली आने वाली 05955 स्पेशल ट्रेन पौने दो घंटे की देरी से चल रही है. राजेंद्र नगर से नई दिल्ली (New Delhi) आने वाली 02393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल भी सवा घंटे की देरी से चल रही है. भागलपुर से आनंद विहार आने वाले 02367 विक्रमशिला स्पेशल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है. सहरसा से नई दिल्ली (New Delhi) आने वाली एक और स्पेशल ट्रेन 02563 एक्सप्रेस पौने एक घंटे की देरी से चल रही है.
गोरखपुर से नई दिल्ली (New Delhi) होते हुए हिसार जाने वाली 02555 गोरखधाम स्पेशल ट्रेन 1 घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही है. हावड़ा से नई दिल्ली (New Delhi) आने वाली 02303 पूर्वा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सवा तीन घंटे की देरी से चल रही है. हावड़ा से नई दिल्ली (New Delhi) आने वाली 02305 राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल भी डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है. कोलकाता (Kolkata) के सियालदह से नई दिल्ली (New Delhi) आने वाली सियालदह राजधानी स्पेशल ट्रेन 50 मिनट की देरी से चल रही है. विशाखापत्तनम से हजरत निजामुद्दीन आने वाली 02805 स्पेशल एक्सप्रेस 01.45 घंटे की देरी से चल रही है. वास्को डि गामा से हजरत निजामुद्दीन आने वाली 02779 स्पेशल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है.