

उदयपुर (Udaipur). पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल देबारी द्वारा जगत गांव के पेसिफिक हॉस्पिटल प्रांगण में ग्रामीण दंत चिकित्सा केन्द्र का आज शुभारम्भ किया गया. मुख्य अतिथि पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के चेयरमेन आशीष अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि जगत सरपंच बाबरू मीणा तथा पंचायत समिति सदस्य यशवन्त सिंह ने फीता काटकर चिकित्सा केन्द्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. भगवानदास राय, डॉ. कैलाश असावा एवं डॉ. मृदुला टॉक मौजूद थे. डॉ. असावा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में दंत चिकित्सा के अभाव को देखते हुए पेसिफिक डेन्टल कॉलेज की ओर से सभी प्रकार की दंत चिकित्सा की शुरूआत की गई है. ग्रामीण दंत चिकित्सा केन्द्र के प्रभारी के रूप में डॉ. नरेन्द्र टॉक प्रतिदिन अपनी सेवाएं देंगे.
Please share this news