
मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दी अपने गृह नगर को एक और सौगात
जोधपुर (Jodhpur) . मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने गृह नगर जोधपुर (Jodhpur) को एक और विश्वविद्यालय की सौगात दी है. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले मनीराम बांगड़ इंजीनियरिंग कॉलेज को अब विश्वविद्यालय का दर्जा देने की घोषणा की है. इसकी तैयारियां जोरों पर है. जोधपुर (Jodhpur) शहर को एजुकेशन हब बनाने को लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) लगातार प्रयास करते रहे हैं. मनीराम बांगड़ कॉलेज के नया विश्वविद्यालय बनने से पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan)के युवाओं को फायदा होगा.
एमबीएम कॉलेज के डीन सुनील शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) की एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज को अपग्रेड करने की घोषणा के मद्देनजर विशेषज्ञ से इसका एक्ट बनाकर सरकार को भेजा गया है. प्रस्तावित एक्ट में काफी कोर्सेज लिखकर भेजे गए हैं. खासतौर पर यहां पर रिफाइनरी को देखते हुए मल्टी फैकल्टी वाला विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की गई है. डीन शर्मा ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) का आभार जताते हुए कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने के बाद यह पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan)में मील का पत्थर साबित होगा.