नई दिल्ली (New Delhi) . वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी और पाइप के जरिए घरों की रसोई तक पहुंचने वाली गैस (पीएनजी) के कीमतों में एक बार फिर वृद्धि की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढोतरी कर दी है. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के कीमत में 70 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में सीएनजी की नई कीमतें 43.40 प्रति किग्रा हो गई हैं.
वहीं नोएडा (Noida) , ग्रेटर नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में सीएनजी 49.08 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगा. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पीएनजी में 91 पैसे की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में पीएनजी की नई कीमत 28.41 रुपए प्रति एसएम होगा. सीएनजी और पाइप के जरिए घरों की रसोई तक पहुंचने वाली गैस (पीएनजी) की बढ़ी हुई कीमत सुबह 6 बजे से लागू होगी.