(प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार)
उदयपुर (Udaipur). उदयपुर (Udaipur) संभाग के विद्यार्थियों को संभागीय स्तर पर शैक्षणिक मंच एवं सम्मान देने के उद्देश्य से उदयपुर (Udaipur) की अग्रणी कोचिंग संस्थान “द रेडिएंट एकडेमी” की प्रतिष्ठित परीक्षा “स्टार” के द्वितीय एवं अंतिम चरण का दिनांक 14 फरवरी 2021, रविवार (Sunday) को सफल आयोजन किया गया.
“द रेडियन्ट एकेडमी” के वाईएसपी डिविजन हेड शुभम गालव ने बताया कि रविवार (Sunday) सुबह 10 बजे से विभिन्न चरणों में आयोजित इस परीक्षा में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसके अन्तर्गत एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित 75 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए जिसमें से 25 प्रश्न विज्ञान, 25 प्रश्न गणित, 10 प्रश्न सामाजिक अध्ययन, 10 प्रश्न मानसिक योग्यता एवं 5 प्रश्न अंग्रेजी के थे.
इस परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के उदयुपर संभाग के कुल 600 से अधिक विद्यार्थियों हिस्सा लिया. इसके अन्तर्गत कक्षा 6 में 52 विद्यार्थी, कक्षा 7 में 71 विद्यार्थी, कक्षा 8 में 97 विद्यार्थी, कक्षा 9 में 155 विद्यार्थी एवं कक्षा 10 में 195 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस परीक्षा के अंतर्गत विशेष बात यह रही कि इसमंे उदयपुर (Udaipur) संभाग के साथ साथ अन्य जिलों एवं राज्यों के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया. इसमें प्रमुखतयः नीमच, मंदसौर, राजकोट (Rajkot), सतारा एवं मुम्बई (Mumbai) के विद्यार्थी थे.
“द रेडियन्ट एकेडमी” के फिजिक्स हेड कमल पटसारिया ने बताया कि इस परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक कक्षा से प्रथम आने वाले प्रतिभागी को ब्रांडेड लेपटाॅप, दूसरे स्थान पर ब्रांडेड मोबाइल, तीसरे स्थान पर ब्रांडेड साइकिल, चतुर्थ स्थान पर ब्रंाडेड बैण्ड, पांचवे स्थान पर ब्रांडेड हेडफोन, 6-10 स्थान पर स्कूल बैग एवं 11-20 स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को ट्राॅफी एवं प्रमाणपत्र से नवाजा जाएगा. इस परीक्षा के अंतर्गत द्वितीय एवं अंतिम चरण में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को कुल 2 करोड़ रूपये की स्काॅलरशिप प्रदान की जायेगी.
इस परीक्षा के प्रायोजक किया मोटर्स, फॅाक्सवेगन एवं राजेश मोटर्स हैं. सह प्रायोजक अर्थ डायग्नोस्टिक्स एवं पाइयोराइट प्रिन्ट मीडिया (Media) हैं. इस प्रतिष्ठित परीक्षा को बैंक आॅफ बडौदा, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक, जैन बुक डिपो एवं राजलक्ष्मी यूनिफाॅर्म का भी समर्थन प्राप्त है. इस परीक्षा के आयोजन में उदयपुर (Udaipur) का अग्रणी काॅलेज टेक्नो इण्डिया एनजेआर अपना योगदान दे रहा है.