इस्लामाबाद . पाकिस्तान में हिंदू, सिख और ईसाई समुदाय की लड़कियों का जबरन धर्मांतरण जारी है. सिंध प्रांत के बलूचिस्तान में हिंदू महिला टीचर का जबरन धर्मांतरण करवा दिया गया. उसका नाम बदलकर एकता से आयशा रख दिया गया. इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, इमरान सरकार ने भी चुप्पी साध रखी है. हालांकि, अल्पसंख्यकों के लिए काम करने वाली संस्था वॉइस ऑफ माइनॉरिटी ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है. संस्था ने कहा- पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन करवाना बहुत सामान्य हो चुका है. पाक में हर साल 1000 लड़कियों को जबरन मुसलमान बनाया जा रहा है. मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि लॉकडाउन (Lockdown) में धर्म परिवर्तन की घटनाएं ज्यादा बढ़ीं. लड़कियों की तस्करी करने वाले अब इंटरनेट पर सक्रिय हैं.
पाकिस्तान में हिंदू टीचर का धर्मांतरण
Please share this news