उदयपुर (Udaipur). भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के लिये संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित योजनान्तर्गत पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स ऑनलाईन छात्रवृति योजना के आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती हेमलता कांकरिया ने बताया कि शिक्षण संस्थाएं अपने स्तर पर लम्बित (पेडिंग) आवेदन 15 जनवरी तक वेरिफाई कर सकती है. वर्ष 2020-21 के लिए छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन के लिए संबंधित शिक्षण संस्थाएं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को छात्रवृति आवेदन के लिए प्रेरित करें और व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित न रहे. जिन शिक्षण संस्थाओं ने रजिस्ट्रेशन केवाईसी की कार्यवाही पूर्ण नहीं की है, वे शिक्षण संस्थाएं इसे शीघ्र पूर्ण कराएं.