नई दिल्ली . जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लयू ने कहा कि उसने बीएमडब्ल्यू 220आई माडल कार का पेट्रोल (Petrol) संस्करण भारतीय बाजार में उतारा है. इसकी शरुआती कीमत 40.9 लाख रुपए है. एम स्पोर्ट पैकेज के साथ पेश की गई नई बीएमडब्ल्यू 220आई को कंपनी के चेन्नई (Chennai) कारखाने में बनाया गया है. बीएमडब्ल्यू इस मॉडल के दो डीजल संस्करणों को पहले ही भारतीय बाजार में बेच रही है. बीएमडब्ल्यू समूह के भारत अध्यक्ष विक्रम पवाह ने कहा कि कंपनी लक्जरी कार वर्ग में बदलते रुझानों के अनुरूप अपनी उत्पाद श्रृंखला का लगातार विस्तार करती रहेगी. बीएमडब्ल्यू के शौकीनों के लिए हम उनकी परिवहन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने में विश्वास रखते हैं.
Please share this news