सिडनी . यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन खेल के दौरन ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत के बीच नोक झोंक देखने को मिली. मैच के दौरान यह दोनो खिलाड़ी एक दूसरे की नकल उतारते भी नजर आये.
स्मिथ जैसे ही बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुमराह को गेंदबाजी के लिए बुलाया. इसके बाद बुमराह ने खराब फॉर्म में चल रहे स्मिथ को अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की पर स्मिथ बमुराह की लाइन और लेंथ खराब करने के लिए उन्हें चिढ़ाने लगे. इस दौरान बमुराह भी कहां पीछे रहने वाले थे वह भी स्मिथ की नकल करने लगे. बुमराह को स्मिथ की नकल करता देख साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हंसने लगे और कॉमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
बुमराह और स्मिथ एक दूसरे की नकल उतारते हुए दिखे
Please share this news