जयपुर (jaipur) . सांगानेर इलाके में एक व्यक्ति के बैंक (Bank) के बैंक (Bank) खाते में सेंधमारी कर दस लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस (Police) ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस (Police) ने बताया कि सूर्य नगर तारों की कूंट टोंक रोड निवासी मुकेश कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसके पिता गंगासरन शर्मा का सेक्टर-5 प्रताप नगर स्थित पंजाब (Punjab) नेशनल बैंक (Bank) शाखा में खाता है. छह जनवरी को बेटी श्रुति की दिल्ली की यूनिवसिटी में फीस जमा करने के लिए एनईएफटी एक्टीवेट करना था. ऑनलाइन कस्टमर केयर पर कॉल कर कथित निर्देशों का पालन करते हुए एनईएफटी एक्टीवेट करवाया. बैंक (Bank) प्रतिनिधी ने 24 घंटे में एनईएफटी एक्टीवेट होने की कहा. जिसके बाद बैंक (Bank) खाते से सेंध लगाकर 10 लाख रुपए निकाल लिए. मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला.
बैंक खाते में लगाई सेंध, ठगे 10 लाख रुपए
Please share this news