ब्यूनस आयर्स . भारतीय महिला हॉकी टीम के अर्जेंटीना दौरे की शुरुआत ड्रॉ से हुई है. भारतीय टीम का अर्जेंटीना के खिलाफ पहला मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा है. भारतीय टीम की ओर से शर्मिला देवी और दीप ग्रेस इक्का ने एक-एक गोल किया. स्ट्राइकर शर्मिला ने 22वे और इक्का ने 31 वें मिनट में गोल दागे. वहीं अर्जेंटीना की ओर से पाउला सांटामारिना ने 28 वें और ब्रिसा ब्रगेसेर ने 48 वें मिनट में गोल किए. कोरोना महामारी (Epidemic) को देखते हुए भारतीय टीम करीब एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेल खेलने उतरी थी.
भारतीय टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा, ‘यह लंबे समय बाद पहला मैच था. लगभग एक साल बाद खेलते हुए लय में आने में समय लगता है. हम 23 खिलाड़ियों को लेकर उतरे हैं जिससे सभी को लंबे समय बाद खेलने का अनुभव मिल सके.’ भारत ने पहले ही क्वार्टर में आठवें और नौवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाए पर अर्जेंटीना के डिफेंडरों ने उन्हें गोल नहीं करने दिया.
मैच के दूसरे क्वार्टर में भारत को 22वें मिनट में शर्मिला के गोल से बढत मिली हालांकि वह छह मिनट तक ही बरकरार रही. दूसरे क्वार्टर में भारत को 31वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे इक्का ने गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिला दी. वहीं मेजबान टीम ने आखिरी क्वार्टर में गोल करके स्कोर बराबर कर लिया. इसके बाद दोनो ही टीमें गोल नहीं कर पायीं.