मुंबई (Mumbai) , . महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बावजूद महाराष्ट्र (Maharashtra) में पतंग उड़ाने के लिए नायलॉन मांजा की बिक्री जारी है. कुछ दिनों पहले नासिक और नागपुर में इन घातक नायलॉन के मांजे की वजह से हुई दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आई थीं. अब, मुंबई (Mumbai) में एक चौंकाने वाली घटना हुई है जहां एक पुलिस (Police) अधिकारी का गला एक नायलॉन के मांजे से कट गया. मुंबई (Mumbai) के वर्ली पुलिस (Police) स्टेशन में सहायक पुलिस (Police) निरीक्षक राकेश गवली का गला नायलॉन के मांजे से कट गया.
बताया गया है कि गवली शनिवार (Saturday) को अपनी बाइक से जा रहे थे. जे.जे. मार्ग के पास जंक्शन के समीप सड़क के पास ये हादसा हुआ. गवली को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी की गर्दन पर ऑपरेशन किया गया है और 10 टांके लगाए गए हैं. आपको बता दें कि राज्य सरकार (State government) ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 5 के तहत नायलॉन के मांजे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध के बावजूद, चीनी और नायलॉन मांजा को बाजार में बेचा जा रहा है. इन घातक मांजे पर प्रतिबंध केवल मानो कागज पर ही है.