नई दिल्ली (New Delhi) . टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि तीसरे टेस्ट के शुरु होने के पहले राष्ट्र गान के समय उनके मन में पिता की यादें घूम रही थीं जिसके चलते वह अपने आंसू रोक नहीं पाए. सिराज ने कहा, उस समय मुझे सिर्फ अपने पिता की याद आई. यही वजह है कि मैं थोड़ा भावुक हो गया क्योंकि पिता हमेशा मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे. यदि वह जीवित होते तो वह मुझे देखते. वहीं, सिराज के जज्बे को पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर और मोहम्मद कैफ ने भी सराहा है. जाफर ने ट्विट में लिखा, यहां तक आपको चीयर्स करने के लिए कम लोग या भीड़ न हो लेकिन भारत के लिए खेलने से बढ़ी कोई प्रेरणा नहीं है. एक लीजैंड ने एक बार कहा था, आप भीड़ के लिए नहीं खेलते हैं, आप देश के लिए खेलते हैं. वहीं कैफ ने लिखा, मैं सिर्फ कुछ लोगों को इस तस्वीर को याद रखने को बोलूंगा. यह सिराज हैं और यही उनके लिए राष्ट्रगान का मतलब है. बता दें कि सिराज पिता की मौत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ बने रहे थे. तब भी उनके हौसले को खूब सराहा गया था.
राष्ट्रीय गान के समय पिता की यादों के कारण भावुक हुआ : सिराज
Please share this news