उदयपुर (Udaipur). विश्व जल दिवस के अवसर पर सोमवार (Monday) को जिला कलक्टर (District Collector) चेतन देवड़ा ने जिला कलक्टर (District Collector) कार्यालय परिसर में विभिन्न अधिकारियों-कार्मिकों को जल शपथ दिलाई. इस अवसर पर कलक्टर ने पानी बचाने, जल का विवेकपूर्ण उपयोग करने, जल की हर बूंद का संचयन करने,जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन‘ को बढ़ावा देने में सहयोग, जल को एक अनमोल संपदा मानते हुए इसका समुचित उपयोग करने तथा अपने परिजनों, मित्रों व परिचितों आदि को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई. इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर के विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.
Rajasthan news