TECHNOLOGY

वॉट्सऐप पर चैटिंग के बाद डिलीट हो जाएगी प्राइवेट चैट

New Delhi . वॉट्सऐप पर चैटिंग के बाद अब प्राइवेट चैट डिलीट हो जाएगी. अपने यूजर्स के ‎लिए वॉट्सऐप एडवांस फीचर लेकर आया है. वॉट्सऐप का कहना है कि ऐप पर मैसेज कब तक रहें, यह फैसला आपका होना चाहिए. जब भी यूज़र्स किसी को मैसेज भेजते हैं या प्राप्त करते हैं, तो उन मैसेज की डिजिटल कॉपी बन जाती है, और हमें इस बात का पता भी नहीं होता. इसलिए वॉट्सऐप पिछले साल आपके लिए डिसअपीयरिंग मैसेज (गायब होने वाले मैसेज) फीचर लेकर आया था और साथ ही व्यू वन्स (एक बार देखें) फीचर भी बनाया था जिससे यूज़र की फोटोज़ और वीडियोज़ एक बार देखने के बाद तुरंत बाद गायब हो जाए. अब वॉट्सऐप नया फीचर लाया है, जिससे यूज़र्स को अपने मैसेजेस पर कंट्रोल पाने के और भी ऑप्शंस मिल रहे हैं. मैसेज कितने समय तक वॉट्सऐप में रहें इसका फैसला यूज़र्स इन फीचर्स डिसपै‎रिंग मैसेज टाइमर और मल्टिपल ड्यूरेशंस’ की मदद से खुद कर सकते हैं.अब से वॉट्सऐप यूज़र्स अपनी सभी नई चैट्स के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज मोड को ऑन कर सकते हैं. इसे ऑन करने पर, आप जब भी किसी के साथ चैट करेंगे, वे चैट्स आपके तय किए गए समय पर गायब हो जाएंगी.

इसके अलावा वॉट्सऐप ने ग्रुप चैट्स में भी एक नया ऑप्शन जोड़ा है जिसकी मदद से आप ग्रुप बनाते समय ही इस मोड को ऑन कर सकते हैं. यह नया फीचर ऑप्शनल है और इससे आपकी पहले से मौजूद चैट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वॉट्सऐप ‘डिसअपीयरिंग मैसेज’ के लिए दो नए ड्यूरेशंस का ऑप्शन लेकर आए हैं, अब इसे 7 दिनों के अलावा, 24 घंटे और 90 दिनों के लिए भी सेट किया जा सकेगा. जो लोग अपनी चैट्स पर डिफॉल्ट डिसअपीयरिंग मैसेजेस’ मोड को ऑन करेंगे, उनकी चैट्स पर हम एक मैसेज दिखाएंगे, जिससे पता चलेगा कि उन्होंने यह डिफॉल्ट ऑप्शन चुना है. इससे ये बात साफ हो गई है कि इसमें कुछ भी पर्सनल नहीं है.ये ऑप्शन आपको पसंद है और आप आगे किसी भी वॉट्सऐप चैट के दौरान इसी ऑप्शन को ऑन रखना चाहते हैं. एक अच्छी बात ये भी है कि अगर आप किसी खास चैट को हमेशा के लिए रखना चाहते हैं, तो उस चैट के लिए इस ऑप्शन को ऑफ कर सकते हैं.

वॉट्सऐप पर ये मोड ऑन करने के लिए प्राइवेसी सेटिंग पर जाएं और डिफाल्ट मैसेज टाइमर चुन सकते हैं. बता दें ‎कि आजकल ज़्यादातर बातें आमने-सामने होने के बजाय डिजिटली होने लगी हैं, लेकिन किसी के साथ बैठकर बातें करने में एक अलग सुकून मिलता है. वह भी तब जब आपको पता हो कि आप दोनों की प्राइवेट बातें आप दोनों तक ही रहने वाली हैं और कोई भी उन्हें हमेशा के लिए रिकॉर्ड या स्टोर नहीं कर सकता.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds