-राज्य से जुड़े मुद्दों पर हुई बात
नई दिल्ली (New Delhi) . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मुलाकात की. इस दौरान राज्यों से जुडे मुददों पर बात हुई. जिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शाह से मुलाकात की उनमें तमिलनाडु (Tamil Nadu), मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और झारखंड के मुख्यमंत्रियों क्रमश: ई के पलानीस्वामी, शिवराज सिंह चौहान और हेमंत सोरेन शामिल थे.अगले कुछ महीने में तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होना है और शाह ने हाल में राज्य का दौरा भी किया था.
केंद्र झारखंड में माओवादी घटनाओं से निपटने में राज्य की मदद कर रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता चौहान मार्च 2020 में चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) बने थे. इस बारे में गृह मंत्रालय (Home Ministry) के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों ने शाह के साथ अपने-अपने राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.