खार्तूम . हवाई जहाज के कॉकपिट में बिल्ली का धमाल सुनकर आपकों आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन ऐसा वाकया सूडान की टार्को एयरलाइंस में हुआ जिसके चलते पायलट को प्लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ गई. दरअसल एक बिल्ली कॉकपिट तक पहुंच गई और एक पायलट पर हमला कर दिया. मीडिया (Media) आउटलेट अल-सूडानी की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट उस वक्त कतर का राजधानी दोहा जा रही थी जब अचानक बिल्ली के हमले ने पायलट्स को इतना परेशान कर दिया कि उन्हें इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. खार्तूम से दोहा जा रही फ्लाइट की कॉकपिट में पहुंची इस बिल्ली ने खूब हंगामा मचाया. तब तक प्लेन आधे की उड़ान पूरी कर चुका था और हवा में था. पायलटों का ध्यान इस अचानक हुए हमले से भटक रहा था और प्लेन पर सवार लोगों की जान पर खतरा बन आया था. क्रू ने बिल्ली को काबू में करने की कोशिश भी की लेकिन वह बेहद गुस्से और आक्रामक थी. पायलट ने तब फैसला किया कि सभी की सुरक्षा के लिए प्लेन को वापस ले जाया जाएगा. अल-सूडानी के मुताबिक यह बिल्ली प्लेन में तब दाखिल हो गई जब प्लेन को हैंगर पर खड़ा किया गया था. एक रात पहले जहाज की सफाई की गई और इंजिनियरिंग रिव्यू किया गया जिससे बिल्ली को कॉकपिट में छिपने का मौका मिला होगा.
सूडान: हवाई जहाज के कॉकपिट में बिल्ली का धमाल, पायलट को करनी पड़ी आपात लैंडिंग
Rajasthan news