नई दिल्ली (New Delhi) ( ). घरेलू बाजार में मंगलवार (Tuesday) को सोने में तेजी आई है. सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन सोना (Gold) 71 रुपये की तेजी के साथ 48965 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला. वहीं सुबह यह 17 रुपये की तेजी के साथ 48911 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सुबह इसने 48813 रुपये का न्यूनतम और 48965 रुपये का अधिकतम स्तर हासिल किया. अप्रैल डिलीवरी वाला सोना (Gold) एक रुपये की गिरावट के साथ 48951 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के कारण गत दिवस दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold) 117 रुपये की तेजी के साथ 48,332 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.
Please share this news