गाजियाबाद (Ghaziabad) . दिल्ली एनसीआर में आज की सुबह कोहरे में डूबी रही. इस वजह से गाजियाबाद (Ghaziabad) में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. दुर्घटना में छोटी और बड़ी गाड़ियां शामिल हैं. हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया. बाद में पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और कई गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है.
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस (Police) ने लोगों को आगाह किया है कि वे कोहरे के दौरान बेहद सावधानी से वाहन चलाएं. पुलिस (Police) ने कहा है कि संभव हो सके तो इस समय यात्रा करने से बचें, लेकिन अगर घर से निकलना ही हो तो रास्ते में बाएं चलें, डिपर का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे यात्रा करें. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक कोहरा कायम रह सकता है.