

Surat शहर Police के छह रक्तदान शिविरों में 7548 यूनिट रक्त जमा
शिविर में 250 Policeकर्मियों ने किया रक्तदान
Surat, 9 सितंबर . थैलेसीमिया बीमारी से ग्रस्त बालकों को Surat Police ने दत्तक लिया है. हर महीने उनके लिए रक्त की जरूरत को पूरा करने लिए Surat Police रक्तदान शिविर आयोजित करती है. Saturday को भी इसी तरह के रक्तदान शिविर में 1021 यूनिट रक्तदान किया गया. इसके आयोजन में सलाबतपुरा Police स्टेशन, फेडरेशन ऑफ Surat टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा), साकेत ग्रुप सक्रिय रहा. इसमें कुल 250 Policeकर्मियों ने भी रक्तदान किया. संग्रहित रक्त शहर की किरण हॉस्पिटल, स्मीमेर, महावीर, लोकसमर्पण, सरदार, सिविल, एसआरके समेत ब्लड Bank को अर्पित किया गया.
इस अवसर पर मौजूद राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि हर महीने थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए विविध Police स्टेशनों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. Surat शहर Police लोगों की सुरक्षा के साथ स्वस्थ समाज के निर्माण की उत्तम विचारधारा के साथ कार्य कर रही है. सामाजिक जवाबदारी के तहत Surat शहर Police का यह अनोखी पहल है.
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि Surat में हर महीने थैलेसीमियाग्रस्त बालकों को 800 यूनिट से अधिक ब्लड की जरूरत पड़ती है. Surat शहर Police शहर के नागरिकों, सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर बच्चों के मददगार होने के लिए सेतु की भूमिका निभा रही है. 5 महीने पहले शुरू किया गया थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान सेवा यज्ञ के पहले कैम्प में 1051 यूनिट, दूसरे कैम्प में 1150, तीसरे कैम्प में 1850, चौथे कैम्प में 2051, पांचवे रक्तदान कैम्प में 1021 यूनिट और छठे शिविर में 1021 यूनिट मिलाकर रक्त मिलाकर कुल 7548 यूनिट रक्त जमा कराया गया. इस अवसर पर Police आयुक्त अजय तोमर ने Surat के लोगों की सकारात्मक और सहयोगात्मक व्यवहार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि Police आपके साथ-आपके लिए अर्थात कानून व्यवस्था, सार्वजनिक व्यवस्था में Surat Police आपकी सेवा में तत्पर है. उन्होंने कहा कि हर महीने तेरा तुझको अर्पण, कार्यक्रम के तहत Police नागरिकों को उनके सामान वापस करवाती है. अब तक 18 करोड़ रुपये का सामान वापस कराया गया है.
इस अवसर पर सलाबतपुरा थाने के पीआई बी आर रबारी, संयुक्त Police कमिश्नर सेक्टर-1 वबांग जमेश, डीसीपी सेक्टर-1 भगीरथ गढवी, डीसीपी हेतलबेन पटेल, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, साकेत ग्रुप के प्रमुख सांवरप्रसाद बुधिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
/ बिनोद/प्रभात
