प्रतापगढ, 12 अक्टूबर (उदयपुर किरण). पुलिस ने शुक्रवार को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपये की ब्राउन शुगर जब्त की है. मौके का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने तस्कर की बाइक को जब्त कर लिया है. जब्त की गई ब्राउन शुगर का वजन 50 ग्राम बताया गया है.
पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा से मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रठान्जना थाना अधिकारी मोहन सिंह पुलिस दल के साथ लालपुरा कनोरा कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी कर रहे थे. नाकाबंदी के दौरान सामने से एक बाइक आती दिखाई दी जिस पर कनोरा गांव का ही रहने वाला कालू उर्फ काले खान मुसलमान सवार था. अपनी मोटरसाइकिल पर तेज गति से आ रहे काले खान ने जब सामने पुलिस को देखा तो अपनी बाइक को वापस घुमाकर भागने लगा. हड़बड़ाहट में बाइक नीचे गिर गई जिस को छोड़कर काले खान भागने लगा, पुलिस ने पीछा कर उसको पकड़ने का प्रयास किया लेकिन झाड़ियों व खेतों में होते हुए वह भागने में कामयाब हो गया.
पुलिस ने मौके पर मिली बाइक की तलाशी ली तो उस पर एक जैकेट भी था. जैकेट की तलाशी ली गई तो उसमें एक पॉकेट में अवैध ब्राउन शुगर रखी हुई थी. जिसका वजन किया गया तो वह 50 ग्राम था. मौके पर मिले जैकेट के दूसरे जेब से काले खान के नाम के आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस भी मिले जिसे जब्त कर लिया गया.बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने फरार तस्कर काले खान मुसलमान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जांच धमोतर थाना अधिकारी शंभू सिंह को सौंपी गई है और मामले में फरार तस्कर की तलाश जारी है.