चंडीगढ़, 13 अक्टूबर (उदयपुर किरण). जिला फतेहगढ़ साहिब में पुलिस ने आधा किलो अफीम बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एएसपी रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि थाना फतेहगढ़ साहिब के प्रभारी द्वारा पुलिस टीम के साथ तलानियां इलाके में टी प्वाइंट पर विशेष नाकाबंदी की हुई थी. पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे एक बाइक को संदेह के आधार पर रोका गया. बाइक की तलाशी लेने पर उसके पास से आधा किलो अफीम बरामद हुआ. आरोपित की शिनाख्त फतेहगढ़ साहिब निवासी मेजर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में अरोपित मेजर सिंह ने बताया कि वह ट्रेन के जरिए मध्य प्रदेश से अफीम लाकर पंजाब में कई जगह सप्लाई करता है. पुलिस ने आरोपी खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुुरू कर दी है.