
यह फोटो आइसलैंड के फजलबाक नेचर रिजर्व में स्थित लैंडमानलॉगर क्षेत्र की है. यह करीब 1.16 लाख एकड़ में फैला है. यह वर्ष 1477 में यानी करीब 541 साल पहले ज्वालामुखी विस्फोट से बने लाउगहरुन लावा क्षेत्र के किनारे स्थित है. हाइलैंड्स में स्थित यह क्षेत्र प्राकृतिक रूप से बने जियोथर्मल यानी गर्म पानी के झरनों, लावा फील्ड्स और रंग-बिरंगी पहाड़ियों के लिए दुनियाभर के पर्यटकों में काफी मशहूर है. गर्म पानी के इन झरनों को ‘पीपुल्स पूल’ कहते हैं. इसके अलावा हाइकिंग के लिए दुनिया के सबसे मशहूर रास्तों में शामिल माउंटबेनिस्टेनसाल्डा भी यहीं है. लाउगहरुन लावा क्षेत्र से माउंट तक 2 घंटे का यह रास्ता ‘सल्फर वेव’ कहलाता है. इस फोटो को ट्रैवल एंड एडवेंचर फोटोग्राफर कार्ल शकूर ने लिया है. @ karlshakur.com