1.4 करोड़ वर्ग किमी में फैले इस क्षेत्र में दुनिया की 90% बर्फ है, हर साल 40 हजार पर्यटक आते हैं
यह फोटो धरती के आखिरी छोर अंटार्कटिका की है. यह दुनिया का सबसे ठंडा, शुष्क और तेज हवाओं वाला महाद्वीप है. करीब 1.4 करोड़ वर्ग किमी में फैला यह क्षेत्र एशिया, अफ्रीका, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के बाद दुनिया का पांचवां बड़ा महाद्वीप है. यहां दुनिया की 90% बर्फ है. चौंकाने वाली बात यह है कि यहां बर्फ की मोटाई डेढ़ किमी तक है. यहां भारत के गंगोत्री और मैत्री समेत दुनिया भर के रिसर्च सेंटर बने हैं जिनमें हर साल करीब 5,000 वैज्ञानिक आते हैं. यहां पेंगुईन, सील, निमेटोड और टुंड्रा वनस्पति पाई जाती है. यहां सालाना करीब 40 हजार पर्यटक आते हैं, लेकिन महाद्वीप को क्रूज़ टूर से भारी नुकसान हो रहा है. यह फोटो अमेरिका के मार्सेल वान उस्टेन ने लिया है. Âsquiver.com