बंगाईगांव (असम), 08 दिसम्बर (उदयपुर किरण). बंगाईगांव जिले के साप्राकारा गांव से सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रदेश सचिव के स्कॉर्पियो वाहन से नगद धन व पिस्तौल बरामद किया गया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया, जिसके चलते भाजपा नेता वाहन छोड़कर फरार हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों के भारी विरोध के चलते बीती रात साप्राकारा गांव में सचिव बिश्वनाथ ब्रह्म अपना वाहन छोड़कर फरार हो गए. उसके बाद स्थानीय लोगों ने दो वाहनों में बीती रात जमकर तोड़फोड़ की. असम गण परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता इलाके में दूसरे चरण के 9 दिसम्बर को होने वाले गांव पंचायत चुनाव के दौरान पैसे बांटने की फिराक में पहुंचे थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर इस संबंध में केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पिस्तौल व पैसे को जब्त कर लिया है.