उदयपुर (Udaipur) के अभिनव स्कूल गायरियावास स्थित आरसीकेके मार्शल आटर््स एकेडमी में हाल ही 12 वें बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया. एसोसिएशन के सचिव शान्दाई पंकज चौधरी ने बताया कि बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में येलो बेल्ट से ब्राउन तृतीय बेल्ट तक के लिये खिलाडियों ने आवेदन किया था. जिसमें सफल रहे खिलाडियों में आदित्य जोशी, धर्मिश्टा लौहार, प्रियांशी कुंवर, विराट मेनारिया, शिवम पालीवाल, विदित अग्रवाल, जल्पेश पालीवाल, हितांश पालीवाल, मीत लौहार, रिदयांश शेर, भव्य श्रीमाली, दिव्यांशी लक्षकार, इशिका लक्षकार, सुहानी खत्री, भव्यांशी जैन, पूर्वा श्रीमाली, सुजल जैन, मान्या चुघ, मनन गुर्जर व नविस्था व्यास रहे.
Rajasthan news