Uttar Pradesh

12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फोटो-19एचएएम-1012वीं के student ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर, 19 सितम्बर . राठ कस्बे के अतरौलिया इलाके में किराए पर रहे 12वीं के student ने Tuesday को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी लगते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची Police द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

सरीला क्षेत्र के बरहारा गांव का निवासी 18 वर्षीय युवक हेमन्त राजपूत पुत्र श्रीप्रसाद जो कि राठ कस्बे के अतरौलिया इलाके में राजेश कुमार के मकान में किराये पर कमरा लेकर जीआरवी इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था. हेमन्त ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाइयों में छोटा था. मृतक हेमंत के पिता श्रीप्रसाद बरहारा गांव में रहकर खेती-किसानी करते हैं

  बीमार वृद्व मरीज से जमीन पर जिलाधिकारी ने बैठकर ली स्वास्थ्य जानकारी

उन्होंने बताया कि हेमंत राठ कस्बे के अतरौलिया इलाके में रहकर इंटरमीडिएट कक्षा की पढ़ाई करता था. मामले में कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी .

/पंकज/सियाराम

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds