नई दिल्ली (New Delhi) . इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है. उद्घाटन मैच मुंबई (Mumbai) इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 30 मई को खेला जाएगा. इस साल भी आईपीएल (Indian Premier League) में कई नए चेहरे शामिल हुए हैं, लेकिन इसके साथ ही यह सीजन कुछ पुराने खिलाड़ियों के लिए अंतिम भी साबित हो सकता है.
39 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी 14वां आईपीएल (Indian Premier League) टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं. वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हर सीजन में अपनी टीम की कप्तानी की है. आईपीएल (Indian Premier League) की शुरुआत से ही वह चेन्नई (Chennai) सुपर किंग्स के साथ हैं. पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके धोनी के लिए आईपीएल (Indian Premier League) 2021 भी अंतिम हो सकता है. अपनी उम्र और फॉर्म के चलते वह चौथी बार आईपीएल (Indian Premier League) ट्रॉफी जीत कर विदाई लेना चाहेंगे. धोनी ने 204 मैचों में 41 की औसत से 4632 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 136.8 रहा है. उनके नाम 23 अर्द्धशतक शामिल हैं. जहां तक विकेटकीपिंग का सवाल है तो 113 कैच, 39 स्टंपिंग और 21 रन आउट उनके नाम दर्ज हैं.
41वर्षीय क्रिस गेल आईपीएल (Indian Premier League) का 14वां सीजन खेलने जा रहे हैं. संभवतः यह उनका अंतिम सीजन होगा. वह पंजाब (Punjab) किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. पिछले आईपीएल (Indian Premier League) में 7 पारियों में गेल ने 288 रन बनाए, जिनमें तीन अर्द्धशतक थे. उनका स्ट्राइक रेट 137 से अधिक था और औसत 41.14 था. उनका अधिकतम स्कोर 99 था. सात मैचों में उन्होंने 23 छक्के लगाए थे. गेल ने 132 मैचों में 41.14 की औसत से 4772 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 150.11 रहा. उन्होंने छह शतक और 31 अर्द्धशतक लगाए.
इमरान ताहिरः आईपीएल (Indian Premier League) 2021 के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी 42 वर्षीय इमरान ताहिर यह सीजन चेन्नई (Chennai) सुपर किंग्स की तरफ से खेलेंगे. ताहिर 58 आईपीएल (Indian Premier League) मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 21.09 की औसत से 80 विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 7.83 रहा है. 2019 में उन्होंने 26 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी. वह 2018 से चेन्नई (Chennai) सुपर किंग्स के साथ हैं. अनुभवी स्पिनर 40 वर्षीय हरभजन सिंह 4 बार आईपीएल (Indian Premier League) ट्रॉफी जीत चुके हैं. तीन बार मुंबई (Mumbai) इंडियंस के साथ (2013, 2015,2017) में और एक बार चेन्नई (Chennai) सुपर किंग्स के साथ 2018 में. आईपीएल (Indian Premier League) में वह पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.
उन्होंने 7.05 की इकोनॉमी से 150 विकेट लिए हैं. पिछले साल हरभजन ने आईपीएल (Indian Premier League) से अपना नाम वापस ले लिया था और इस साल चेन्नई (Chennai) सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. नीलामी में कोलकाता (Kolkata) नाइट राइडर्स ने उन्हें बेस प्राइज दो करोड़ में खरीदा. वह चाहेंगे कि पांचवीं बार अपनी टीम को ट्रॉफी जितवाकर आईपीएल (Indian Premier League) करियर का सफल अंत करें.