Maharashtra

नासिक जिले में एसटी बस पलटने से 15 यात्री घायल

नासिक जिले में एसटी बस पलटने से 15 यात्री घायल

Mumbai , 06 सितंबर . नासिक जिले के नंदगांव तहसील में सकुरी फाटा के पास Wednesday को एक एसटी बस अचानक पलट जाने से 15 यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को नंदगांव ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Police के अनुसार एसटी बस आज दोपहर में गिरना बांध से नंदगांव की ओर आ रही थी. जब बस सकुरी फांटा के पास पहुंची, तो बस में अचानक खराबी आ गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब 55 यात्री सवार थे. इनमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और अन्य यात्री शामिल थे. बस में सवार सभी स्कूली बच्चे चकोरी स्थित कर्मवीर भाऊसाहेब विद्यालय के हैं. इस घटना में कुछ स्कूली बच्चों सहित ड्राइवर शांताराम सोनवणे और वाहक योगेश गरुड़ घायल हो गए हैं.

  ओशिवारा में हीरा-पन्ना मॉल में आग लगने से फायर ब्रिगेड के तीन जवान घायल

/राजबहादुर

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds