RAJASTHAN

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 16 छात्रावासों का होगा निर्माण

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 16 छात्रावासों का होगा निर्माण

jaipur, 19 सितंबर . State government विभिन्न जिलों में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 16 छात्रावासों का निर्माण कराएगी. इसके लिए Chief Minister Ashok Gehlot ने 16 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.

गहलोत की इस स्वीकृति से ब्यावर, गंगापुर सिटी, प्रतापगढ़ और झालावाड़ के भवानीमंडी में अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, दौसा के बहरावण्डा, Alwar के मालाखेड़ा, Shri Ganga Nagar के Suratगढ़, ब्यावर के Raipur, Udaipur के कानौड़, कुचामन सिटी में सावित्रीबाई फुले अनुसूचित जाति बालिका छात्रावासों का निर्माण होगा. साथ ही, पचपदरा के कल्याणपुर और Shri Ganga Nagar में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, Jaisalmer के फलसुण्ड, टोंक के उनियारा, churu के जैतासर और Jodhpur ग्रामीण के औसियां में अम्बेडकर अनुसूचित जाति बालक छात्रावासों का निर्माण कराया जाएगा.

  राज्यपाल का पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती पर संदेश

प्रत्येक छात्रावास भवन के निर्माण में एक करोड़ रुपये की लागत आएगी. इससे अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा. वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds