HEADLINES

बारिश के कारण गुजरात की 160 सड़कें, 3 एनएच और 14 स्टेट हाइवे बंद

बारिश के कारण Gujarat की 160 सड़कें, 3 एनएच और 14 स्टेट हाइवे बंद

-बारिश के कारण जन-जीवन पर व्यापक असर

Ahmedabad, 19 सितंबर . राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहां ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ है, वहीं नेशनल और स्टेट हाइवे पर भी आवागमन प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण राज्य की 160 सड़कें बंद है, 3 नेशनल हाइवे और 14 स्टेट हाइवे भी बंद किये गए हैं. इसके साथ पंचायतों के अधीन 152 सड़कों को भी बंद किया गया है. Tuesday सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान 248 तहसीलों में अच्छी बारिश हुई है.

  राहुल गांधी ने दरबार साहिब में माथा टेका, झूठे बर्तन धोकर की सेवा

राज्य के कच्छ, छोटा उदेपुर, भरुच में एक-एक हाइवे बंद किया गया है. भरुच में सर्वाधिक 69 सड़कों को आवाजाही के लिए बंद किया गया है. पंचमहाल में 22 और Vadodaraमें 20 सड़कों से आवाजाही बंद की गई है. भारी बारिश के कारण राज्य में Monday तक 12,444 लोगों को स्थानांतरित कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसमें 617 लोगों को बचाया गया है. राज्य में बारिश से पैदा हुए हालात के कारण एनडीआरएफ की 5, एसटीआरएफ की 13 टीम को विभिन्न जिलों में स्टैंडबाय रखा गया है. वायु सेना का हेलीकॉप्टर भी स्टैंडबाय रखा गया है.

  प्रधानमंत्री रविवार को तेलंगाना के एकदिवसीय दौरे पर, 21500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलन्यास

/बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds