
पलामू, 14 सितंबर . तरहसी प्रमुख प्रिया कुमारी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर Thursday को प्रखंड कार्यालय के सभागार में चर्चा एवं मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई. पूर्वाह्न 11:00 बजे से चर्चा की शुरूआत हुई और 12:00 बजे तक चली. इस दौरान अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग भी कराई गई, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 17 जबकि विपक्ष में दो लोगों ने मतदान किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीठासीन पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य तरहसी सह मेदिनीनगर सदर एसडीओ राजेश साह उपस्थित थे. इनके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी सचिदानंद महतो, अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह, तरहसी के मुखिया पंकज सिंह, Udaipurा वन के मुखिया महेन्द्र पासवान, गुरहा की मुखिया सबा फिरदौस समेत सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
पीठासीन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मतदान हुआ, जिसमें पक्ष में 17 व विपक्ष में दो वोट पड़े. पूरे मामले से चुनाव आयोग को अवगत करा दिया जायेगा. वहां से तिथि निर्धारित होने के बाद प्रमुख पद पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
