Maharashtra

मुंबई में दही हांडी फोड़ते अलग-अलग घटनाओं में 195 ‘गोविंदा’ घायल

Mumbai  में दही हांडी फोड़ते अलग-अलग घटनाओं में 195 गोविंदा घायल
Mumbai  में दही हांडी फोड़ते हुए अलग-अलग घटनाओं में 195 'गोविंदा' घायल

Mumbai , 08 सितंबर . Mumbai में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर दही हांडी फोड़ते हुए अलग-अलग घटनाओं में 195 ‘गोविंदा’ घायल हो गए. इनमें से 18 को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि 177 अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. यह जानकारी Mumbai नगर निगम के प्रवक्ता ने Friday को दी.

  ओशिवारा में हीरा-पन्ना मॉल में आग लगने से फायर ब्रिगेड के तीन जवान घायल

Mumbai नगर निगम के अनुसार Mumbai के विभिन्न अस्पतालों में 175 बेड आरक्षित रखे गए थे. Thursday सुबह से Mumbai में भारी बारिश के बाद भी गोविंदा अलग-अलग जगह मानव पिरामिड बनाकर दही हांडी फोड़ रहे थे. दही हांडी फोड़ते समय घायल गोविंदा को Mumbai के केईएम अस्पताल, सायन अस्पताल, राजावाड़ी अस्पताल, एसटी जॉर्ज अस्पताल, नायर अस्पताल, बॉम्बे अस्पताल और कूपर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में ले जाया गया. इनमें से 18 गोविंदा का अभी इलाज जारी है.

  भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर से अजीत पवार के समर्थक नाराज

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds