Maharashtra

मुंबई के अंधेरी में 2 किलो 33 ग्राम एमडी ड्रग जब्त, दो गिरफ्तार

अंधेरी में 2 किलो 33 ग्राम एमडी ड्रग जब्त, दो गिरफ्तार

Mumbai , 13 सितंबर . अंधेरी के डीएन नगर इलाके में क्राईम ब्रांच Police की टीम ने छापा मारकर 2 किलो 33 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग बरामद की है. बरामद ड्रग की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ 660 हजार रुपये आंकी गई है. Police की टीम ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

  ओशिवारा में हीरा-पन्ना मॉल में आग लगने से फायर ब्रिगेड के तीन जवान घायल

Police के अनुसार क्राइम ब्रांच Police के परिमंडल 9 प्रभारी Police निरीक्षक दया नायक को अंधेरी स्थित उर्दू स्कूल के सामने नशीले पदार्थ के साथ आरोपितों के आने की गोपनीय सूचना मिली थी. इसी जानकारी के आधार पर Police की टीम अंधेरी में उर्दू स्कूल के सामने निगरानी कर रही थी. जैसे ही आरोपित मौके पर पहुंचे, Police ने दोनों के सामान की तलाशी ली. इन दोनों के पास मेफेड्रोन मिलने पर Police ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों की पहचान अरशद अहमद मोबिन शेख (26) और इमरान नूर मोहम्मद मेमन (26) के रूप में की गई है. ये दोनों वसई के रहने वाले हैं.

  भिवंडी में तेल टैंकर में आग लगने से हाईवे जाम, कोई हताहत नहीं

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds