HEADLINES

इतिहास के पन्नों में 20 सितंबरः हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा

फोटो

युग निर्माण आंदोलन का सूत्रपात करने वाले वैज्ञानिक अध्यात्म के अग्रदूत पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का जन्म 20 सितंबर 1911 को Uttar Pradesh के Agra में हुआ था. उन्होंने युग निर्माण के उद्देश्य से गायत्री परिवार की स्थापना की, जिसके आज 150 मिलियन सदस्य और दुनिया भर में 5000 केंद्र व देव संस्कृति विश्वविद्यालय हैं. उन्होंने 3400 से अधिक पुस्तिकाएं लिखीं. वे संपूर्ण वैदिक शास्त्र- वेद, पुराण, उपनिषद् के व्याख्याता हैं. उन्होंने गायत्री मंत्र के महत्व और उसकी सार्थकता की चर्चा करते हुए कहा कि- मनुष्य अपने रचयिता की तरह ही सामर्थ्यवान है. वे मानते थे कि आचरण द्वारा प्रस्तुत किया गया उपदेश ही प्रभावी व सार्थक होता है, केवल वाणी से दिया गया उपदेश नहीं. 2 जून 1990 को उन्होंने देह का त्याग किया, जिसे गायत्री जयंती और महानिर्वाण दिवस के साथ मनाया जाता है.

  देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है बेगूसराय : गिरिराज सिंह

अन्य अहम घटनाएं:

1831- भाप से चलने वाली पहली बस में बनाई गयी. इसके अविष्कारक गोर्डन ब्रान्ज़ थे जिनका संबंध ब्रिटेन से था.

1854- अलमा का युद्ध: क्रीमियाई युद्ध की पहली बड़ी लड़ाई में ब्रिटेन और फ्रांस गठबंधन ने रूस को पराजित किया.

1857- ब्रिटिश सैनिकों ने विद्रोहियों से दिल्ली को मुक्त कराकर फिर उस पर कब्जा किया.

  प्रधानमंत्री रविवार को तेलंगाना के एकदिवसीय दौरे पर, 21500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलन्यास

1878- मद्रास (अब Chennai) का समाचार पत्र द हिन्दू जीएस अय्यर के संपादकीय नेतृत्व में साप्ताहिक अंक के रूप में पहली बार प्रकाशित हुआ.

1946- पहला कांन फिल्म समारोह आयोजित.

1970- रूसी प्रोब ने चांद के सतह से कुछ चट्टानें इकट्ठा की.

1973- दुनिया के मशहूर ‘बैटल ऑफ सक्सेज’ में बिली जीन किंग ने जीत दर्ज की.

  अगले दस वर्षों में भारत होगा विश्व की बड़ी शक्ति

2000- क्लिंटन दम्पत्ति ‘व्हाइट वाटर कांड’ के आरोपों से मुक्त.

जन्म

1856- भारत के महान संत एवं समाज सुधारक श्रीनारायण गुरु.

1897- मराठी पत्रकार नाना साहब परुलेकर.

1934- प्रसिद्ध अभिनेत्री सोफिया लोरेन.

1948- फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट.

निधन

1388- दिल्ली के सुल्तान फिरोज तुगलक शाह तृतीय.

1819- गोवा के वैज्ञानिक-क्रांतिकारी जोस कसटोडियो फारिया.

1933- सामाजिक कार्यकर्ता और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेज महिला एनी बेसेंट.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds