पणजी (Panaji) . इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम हैदराबाद एफसी ने मुख्य कोच मैनुअल मानोलो मार्केज का करार दो साल के लिये बढ़ा दिया है. क्लब ने यह जानकारी दी. स्पेन के 52 साल मार्केज अगस्त 2020 में हैदराबाद एफसी से जुड़े थे. अब अनुबंध बढ़ने से वह 2022-23 सत्र के अंत तक टीम के साथ रहेंगे. मार्केज ने क्लब द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘क्लब और खिलाड़ियों तथा स्टाफ के साथ बरकरार रहना सचमुच अच्छा है. जब चीजें अच्छी चल रही हों तो आपको ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहिए, इसलिये मैं नया अनुबंध करके बहुत खुश हूं. ’’ हैदराबाद एफसी की टीम इस समय 16 मैचों में 23 अंक लेकर आईएसएल तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है.
Please share this news