नई दिल्ली (New Delhi) . पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि चीन में कई महीनों से फंसे 23 भारतीय चालक दल वाला मालवाहक जहाज एम.वी. जग जापान के चिबा पोर्ट की तरफ रवाना हो चुका है और 14 जनवरी को जापान पहुंचेगा, फिर कोरोना (Corona virus) प्रोटोकॉल की प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्वदेश लौटेगा. मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा है, “चीन में फंसे हमारे सीफर्स भारत वापस आ रहे हैं! जहाज एम.वी. जग आनंद, जिस पर 23 भारतीय चालक दल हैं, चीन में फंसे हुए थे, वे चालक दल अब जापान के चिबा, की ओर रवाना हो रहे हैं, और 14 जनवरी को भारत पहुंचेंगे.. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी के मजबूत नेतृत्व के कारण ही सका है.” बाद में केंद्रीय मंत्री ने इसमें संशोधन करते हुए बताया कि 14 जनवरी को चालक दल जापान के चिबा पहुंचेगा, उसके बाद कोविड-19 (Covid-19) प्रोटोकॉल की प्रक्रिया पूरी कर स्वदेश रवाना होगा.