भोपाल (Bhopal) . प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब कांड में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना में बुधवार (Wednesday) को तीन और लोगों की मौत हो गई है. इस घटना से नाराज मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मुरैना कलेक्टर (Collector) अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सुजानिया को हटा दिया. जौरा एसडीओपी सुजीत भदौरिया और आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार निगम समेत बागचीनी थाने के पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वालों में रमेश पिला चिलोई वाल्मिक(40), कैलाश पिता रामसहाय वाल्मिक(60) और पंजाब (Punjab) पिता किशन सिंह किरार(60) शामिल थे. तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गए. पंजाब (Punjab) सिंह किरार छैरा मानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह किरार के बड़े भाई हैं. मुरैना और ग्वालियर (Gwalior) के अस्पतालों में मंगलवार (Tuesday) देर रात से बुधवार (Wednesday) देररात तक 7 और लोगों ने दम तोड़ दिया था.
जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला सोमवार (Monday) दोपहर से शुरू हुआ और मंगलवार (Tuesday) देर रात तक 15 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद मुरैना जिला अस्पताल में 22 वर्षीय विकास पुत्र कोकसिंह अर्गल निवासी बिलैयापुरा, 55 वर्षीय कालीचरण पुत्र रामस्वरूप कुशवाह निवासी छिछावली, 50 वर्षीय पवन पुत्र गोकुलचंद राठौर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और 50 वर्षीय दीपक पुत्र रामहेत शर्मा निवासी हड़बांसी ने दम तोड़ा. उधर, जेएएच में भर्ती 45 वर्षीय रामजीलाल पुत्र लालाराम राठौर, 30 वर्षीय कमल पुत्र धीरेंद्र किरार दोनों निवासी मानपुर पृथ्वी गांव ने दम तोड़ा. मुरैना जिला अस्पताल में मंगलवार (Tuesday) की रात में तबीयत खराब होने के बाद 10 लोग आए, दो को ग्वालियर (Gwalior) रेफर किया गया है. उसमें से पंजाब (Punjab) सिंह की में मौत हो गई. उधर आइजी व कमिश्नर ने अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती जहरीली शराब कांड के आरोपित पप्पू पंडित से पूछताछ की. पप्पू पंडित से पूछताछ में क्या जानकारी में मिली है, इस बारे में पता नहीं चल सका है.