Maharashtra

ठाणे के कलवा में 2 देशी पिस्तौल ,कारतूस सहित 3 गिरफ्तार

Thane के कलवा में 2 देशी पिस्तौल,कारतूस सहित 3 गिरफ्तार

Mumbai ,30अगस्त . Thane के कलवा क्षेत्र में विटावा में 26 अगस्त को Thane क्राइम ब्रांच Police ने दो संदिग्ध लोगों की तलाशी लेने के बाद दो देशी पिस्तौल और जीवित कारतूस बरामद किए हैं.इसके बाद एक अन्य आरोपी को भी 29अगस्त को अलीबाग से गिरफ्तार किया गया

Thane Police आयुक्त कार्यालय द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को उप सहायक निरीक्षक दादा साहब पाटील को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध लोग यहां पर अवैध हथियारों के साथ यहां पर आने वाले हैं.

  मालगाड़ी के इंजन में आई खराबी, मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित

इसके बाद Police ने रायगढ़ पनवेल निवासी 29 वर्षीय बंसी बाबासाहेब लोड़े और 28 वर्षीय रविराज विलास येवलेकर को गिरफ्तार महेंद्र स्कार्पियो दो मोबाइल दो,देशी पिस्तौल और पांच जीवित कारतूस बरामद किए हैं.Police ने इन दोनो आरोपियों को 26 अगस्त को गिरफ्तार करने और इनसे गहन पूछताछ करने में बाद 29 अगस्त को अलीबाग रायगढ़ निवासी 43 वर्षीय विजय श्रीरंग बाबर को हिरासत में लेकर एक और देशी पिस्तौल और जीवित कारतूस बरामद किए हैं.यह कार्यवाही सहायक Police आयुक्त डोंगरे के मार्गदर्शन में की गई.Police तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह अवैध हथियार किसे दिए जाते हैं.

  गिरगांव में मौसम शेड का हिस्सा गिरने से मची अफरा-तफरी

/ रविंद्र

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds