
Mumbai 25अगस्त . Thane Police आयुक्त क्षेत्र मे शील डाई घर में तीन लाख और भिवंडी के नारपोली Police स्टेशन में एप्पल मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है.मोबाइल चोरी में 21वर्षीय चांद मेहंदी हसन शेख को गिरफ्तार किया गया है,जबकि घर से 3लाख की चोरी मामले में Police को आरोपी की तलाश है .
Thane Police आयुक्त कार्यालय की ओर से आज बताया गया है कि दिनांक 24 अगस्त .2023 को प्रातः 07.00 बजे के मध्य, शिकायत कर्ता मो.अयूब गुलहसन चौधरी, उम्र 55 वर्ष, ने, कौसा, मुंब्रा, का, किसी अज्ञात चोर ने गोदाम का ताला तोड़ दिया था . इसके बाद गोदाम के शटर में घुसकर वहां से घुसकर कुल तीन लाख रुपए की चोरी की है . इस मामले में Police ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. इसी तरह 23.अगस्त .2023 को रात 9 बजे भिवंडी नारपोली में शिकायत कर्ता का दिलनवाज खान का एप्पल आईफोन 13 प्रो आई मोबाइल चोरी करने का प्रकरण सामने आया है.
इसके बाद भिवंडी नारपोली Police ने संदिग्ध आरोपी चांद मेहंदीहसन शेख की तलाशी ले कर और एप्पल आईफोन 13 प्रो जब्त कर लिया गया.
आरोपी मेहंदी हसन से ओप्पो और 2 नार्ज़ो कंपनी के मोबाइल फोन, हीरो होंडा कंपनी मोटर साइकिल आदि सामान बरामद किया गया है. उक्त घटना के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मामला पंजीकृत कर आरोपी चांद मेहंदीसन शेख उम्र 21 वर्ष को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में Police अधिकारी शेलार द्वारा जाँच की जा रही है.
/ रविंद्र
