
पाटण, 30 अगस्त . पाटण के समीप शंखेश्वर हाइवे पर Wednesday सुबह सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गई. युवकों की पहचान हसमुख ठक्कर, पिंटुभाई रावल और दशरथ रावल के रूप में हुई है. तीनों युवक राधनपुर के आसपास के बताए गए हैं.
जानकारी के अनुसार Wednesday सुबह पाटण जिले के शंखेश्वर हाइवे पर एक मालवाहक मिनी ट्रक हाइवे से जा रहा था. इसी बीच एक कार ने मिनी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार में सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची Police ने तीनों के शव समी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
/बिनोद
