हिसार . हांसी जिला पुलिस (Police) की सीआइए-टू टीम ने नशे की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए तीस किलो गांजा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान ओमप्रकाश निवासी लोहारी के रूप में हुई है. सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि गांव लोहारी के पास पुलिया के ऊपर एक व्यक्ति कट्टा प्लास्टिक में नशीला पदार्थ लेकर बैठा है.
पुलिस (Police) ने दबिश दी आरोपी ओमप्रकाश को शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 30 किलो गांजा बरामद हुआ. आरोपी के खिलाफ थाना नारनौंद में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि कहां से गांजा लेकर आया था और कहां सप्लाई करना था.
Please share this news